Nitish Kumar: गया जी पहुंचे सीएम नीतीश, मंथन-2025 में अफसरों के साथ किया संवाद, महाबोधि में किया बुद्ध वंदना

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी गया पहुंचे, जहां प्रशासनिक मंथन और आत्मिक साधना दोनों का संगम देखने को मिला।...

गया जी पहुंचे सीएम नीतीश- फोटो : reporter

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी गया पहुंचे, जहां प्रशासनिक मंथन और आत्मिक साधना दोनों का संगम देखने को मिला। सीएम नीतीश ने गया स्थित विपार्ड (बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान) में आयोजित दो दिवसीय ‘मंथन-2025’ कार्यशाला का उद्घाटन किया और राज्य के प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

‘मंथन-2025’ कार्यशाला को बिहार सरकार की प्रशासनिक दिशा और भविष्य की रणनीति तय करने वाला अहम मंच माना जा रहा है। इस कार्यशाला में शासन को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श होना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ संवाद के दौरान यह संदेश दिया कि विकास योजनाओं का असली पैमाना फाइलों में नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखना चाहिए। जवाबदेही, समयबद्धता और संवेदनशीलता इन तीनों को प्रशासन की रीढ़ बताते हुए सीएम ने अफसरों को जनता से सीधे जुड़ने की नसीहत दी।

विपार्ड परिसर में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। फोटो सेशन के दौरान प्रशासनिक एकजुटता और अनुशासन का प्रतीकात्मक संदेश भी गया। माना जा रहा है कि आगामी महीनों में योजनाओं की समीक्षा और नए निर्णयों की बुनियाद इसी मंथन से निकलेगी।

प्रशासनिक कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाबोधि मंदिर भी जाएंगे, जहां वे भगवान बुद्ध के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। गया की धरती पर बुद्ध वंदना का यह कार्यक्रम केवल धार्मिक नहीं, बल्कि शांति, करुणा और सहअस्तित्व के संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है।

एक तरफ़ ‘मंथन-2025’ के ज़रिये शासन-प्रशासन को धार देने की कोशिश, तो दूसरी ओर महाबोधि में बुद्ध के चरणों में नमन नीतीश कुमार का यह दौरा साफ़ संकेत देता है कि उनके लिए सत्ता, सेवा और संवेदना एक-दूसरे से जुदा नहीं हैं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार