Bihar News: एडमिट कार्ड लेने निकलीं 4 छात्राएं रास्ते में हुईं गुम, रहस्यमयी गुमशुदगी से पुलिस अलर्ट, तलाश में जुटी एसआईटी

Bihar News: बिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मैट्रिक का एडमिट कार्ड लेने निकलीं चार नाबालिग छात्राएं एक साथ लापता हो गईं। ...

एडमिट कार्ड लेने निकलीं 4 छात्राएं रास्ते में हुईं गुम- फोटो : X

Bihar News: बिहार में  उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मैट्रिक का एडमिट कार्ड लेने निकलीं चार नाबालिग छात्राएं एक साथ लापता हो गईं। सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली ये लड़कियां शाम ढलने तक वापस नहीं लौटीं। वक्त बीतता गया, सूरज डूब गया, लेकिन बेटियों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पूरे इलाके में खौफ और अफवाहों का दौर शुरू हो गया। गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र की घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

चारों छात्राएं एक ही मोहल्ले की रहने वाली हैं और आपस में गहरी दोस्त बताई जा रही हैं। रोज़ की तरह शुक्रवार की सुबह घर से निकली थीं। परिजनों को यकीन था कि स्कूल से लौट आएंगी, लेकिन जब तय वक्त गुजर गया और फोन भी खामोश रहे, तो दिलों में अनहोनी का डर उतर आया। पहले रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में तलाश की गई, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आखिरकार थक-हारकर परिजनों ने डेल्हा थाने का दरवाजा खटखटाया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की नजाकत को भांपते हुए गया जी के एसएसपी सुशील कुमार खुद हरकत में आए। उन्होंने इसे साधारण गुमशुदगी मानने से इनकार करते हुए टाउन डीएसपी-2 के नेतृत्व में SIT गठित कर दी। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग एंगल से जांच में जुट गई हैं। मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है, घर से स्कूल तक के रास्तों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के कैमरे भी पुलिस की रडार पर हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक छात्रा का अपने परिवार के लोगों से संपर्क भी हुआ है, जिससे उम्मीद की एक किरण जगी है। हालांकि पुलिस इस बातचीत को लेकर फिलहाल ज्यादा कुछ बताने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच संवेदनशील है और हर पहलू पर चुपचाप काम किया जा रहा है।

उधर, छात्राओं के परिजनों का हाल बेहाल है। मां-बाप की आंखें दरवाजे पर टिकी हैं, हर आहट पर उम्मीद जागती है। मोहल्ले में सन्नाटा और बेचैनी पसरी हुई है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, कोई बहलाने की कोशिश कर रहा है, तो कोई डर की कहानियां सुना रहा है।

एसएसपी सुशील कुमार का दावा है कि पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही चारों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल यही है एडमिट कार्ड लेने निकलीं ये छात्राएं अचानक कहां और कैसे गायब हो गईं? इसका जवाब अब SIT की तफ्तीश पर टिका है।