Pragati Yatra: सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर आज जाएंगे गया, लावाबार बियर बांध समेत देंगे 1447 करोड़ की सौगात
सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर गया पहुंचेगें। नीतीश कुमार 44 विभागों के 1447 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर आज यानी गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से गया के इमामगंज प्रखंड के लावाबार आएंगे। इमामगंज से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की गया जिले में शुरुआत होगी। सीएम इमामगंज, बोधगया के बतसपुर, जिला मुख्यालय स्थित माडल प्रभावती अस्पताल एवं समाहरणालय आएंगे। नीतीश कुमार 44 विभागों के 1447 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। हर स्थान पर व्यापारिक तैयारियों को पूरा किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिले के इमामगंज प्रखंड में पहुंचेंगे, जहां वे इमामगंज के लावाबार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे लावाबार डैम का निरीक्षण करेंगे और कई योजनाओं की घोषणा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बोधगया जाएंगे, जहां वे बतसपुर गांव में निर्मित डैम की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री गोवर्धन योजना, खेल परिसर और अन्य कई योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा यहां किए गए विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे।इसके अलावे गया शहर के प्रभावती अस्पताल में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इधर देर शाम तक आयोजन स्थल को सजाने का काम चल रहा था। कलेक्ट्रेट और पंचायत सरकार भवन को फूलों से सजाया गया है। पार्क को भी यहां नया रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है
सीएम के आगमन को लेकर 13 फरवरी को गया तथा बोधगया शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. घुघड़ीटॉड़ बाईपास चौक से पांच नं गेट, सिकड़िया मोड़, गया कॉलेज मोड़, गेवाल बिगहा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वीवीआईपी के आगमन से एक घण्टे पूर्व बन्द कर दिया जाएगा.गेवाल बिगहा मोड़ जेपी झरणा, एपीआर मोड़ काशीनाथ मोड़ समाहरणालय गोलम्बर पीर मंसूर मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वीवीआईपी के आगमन से एक घण्टे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बन्द रहेगा.घुघड़ीटॉड़ से केन्दुई की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय 10:30 बजे के बाद से के आगमन एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बन्द रहेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री शामिल होंगे।