Gaya Ji Death: ठंड से बचाव बना मौत की वजह! कमरे में बोरसी जलाने से मासूम बच्ची और नानी की दम घुटने से मौत

Gaya Ji Death: नगर पंचायत दखिनगांव में ठंड से बचने के लिए कमरे में बोरसी जलाने से जहरीली गैस फैल गई। हादसे में 4 माह की बच्ची और उसकी परनानी की मौत हो गई, मां की हालत गंभीर।

देर रात हुआ दर्दनाक हादसा- फोटो : social media

Gaya Ji Death: सर्द मौसम में थोड़ी सी लापरवाही किस तरह जानलेवा बन सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण नगर पंचायत क्षेत्र के दखिनगांव में सामने आया। यहां ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में बोरसी जलाना एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। इस हादसे में चार माह की मासूम बच्ची और उसकी बुज़ुर्ग नानी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां की हालत गंभीर हो गई।

यह घटना शनिवार (20 दिसंबर 2025) की देर रात की बताई जा रही है। परिवार के अनुसार, घर के एक कमरे में बच्ची, उसकी मां और नानी सो रही थीं। रात में ठंड ज्यादा होने के कारण कमरे के अंदर बोरसी जलाई गई थी, जिसमें भूसा डालकर धीमी आग सुलगाई जा रही थी। ठंड से राहत तो मिली, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यही आग मौत की वजह बन जाएगी।

बोरसी से निकलने वाला धुआं बना जानलेवा

कमरा पूरी तरह बंद था और दरवाजे-खिड़कियां भी नहीं खुली थीं। रात गहराने के साथ बोरसी से निकलने वाला धुआं धीरे-धीरे कमरे में फैलता गया। ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के कारण तीनों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, लेकिन गहरी नींद में होने के कारण किसी को खतरे का एहसास नहीं हुआ।सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर के अन्य सदस्यों को शक हुआ। दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। तीनों बेहोश हालत में पड़े थे। बिना देर किए उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार माह की बच्ची और उसकी नानी को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मां की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन लगातार इलाज के बाद उसकी जान बचा ली गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय सिंह मांगो ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है। वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि यह आपदा की श्रेणी में आता है तो नियमानुसार सहायता दी जाएगी।