Gaya Ji Kidnapping: गया में युवक तब्बू खान का अपहरण, 12 घंटे में पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू
Gaya Ji Kidnapping: गया के कोठी थाना क्षेत्र से अगवा किए गए युवक तब्बू खान को पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। जानिए पूरा घटनाक्रम, फिरौती की मांग और पुलिस की कार्रवाई।
Gaya Ji Kidnapping: गया जी जिले के कोठी थाना क्षेत्र से अगवा किए गए युवक तब्बू खान को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने 8 लाख की फिरौती की मांग की थी। घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है, जब तब्बू शमशाबाद से अपने घर लौट रहा था। बदिया मोड़ के पास उसे अगवा कर जंगल में ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक, पहले युवक को मगरा थाना क्षेत्र के जंगलों में छिपाया गया, फिर सर्च ऑपरेशन बढ़ते ही अपहरणकर्ता उसे पिछोरिया के घने जंगल में ले गए। युवक के साथ मारपीट और टार्चर भी किया गया। रात में फिरौती के लिए उसके एक साथी को कॉल किया गया।
चार थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया
मामले की जानकारी मिलते ही इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। दबाव बढ़ने पर अपहरणकर्ता युवक को नगरी पुल के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तब्बू को वहां से बरामद कर लिया।फिलहाल 9 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अपहरण की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
गया से मनोज की रिपोर्ट