Gaya JI Crime: गया जी के कटौतिया गांव में किसानकी निर्मम हत्या! बिजली के तार में बांधकर दी गई खौफनाक सजा

Gaya JI Crime: गया जीके कटौतिया गांव में किसान ननकू यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानें कैसे दबंगों ने पहले मारपीट की और फिर बिजली के तार से बांधकर करंट देकर मौत के घाट उतार दिया।

गया जी में दर्दनाक हत्या!- फोटो : social media

Gaya JI Crime: गया जी जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतिया गांव में 40 वर्षीय किसान ननकू यादव की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। विवाद का कारण बरसात के पानी को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा था, लेकिन मामला इस कदर बढ़ गया कि गांव के दबंगों ने ननकू यादव की जान ले ली।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात यह घटना हुई। दबंगों ने पहले ननकू यादव को उसके घर से खींचा, बुरी तरह पीटा और फिर खेत में ले जाकर बिजली के तार में बांध दिया। तार में करंट प्रवाहित कर दिया गया, जिससे ननकू यादव की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुई हत्या: घटना का पूरा ब्यौरा

पीड़ित परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरसात के पानी के गिरने को लेकर ननकू यादव और गांव के दबंग ज्ञानी यादव के बीच कहासुनी हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि ज्ञानी यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर ननकू यादव को जान से मारने की योजना बना ली।

पहले ननकू यादव ने अपने घर में छुपने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने भूसे के घर से खींचकर उसे बाहर निकाला। उसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। यही नहीं, उसे अधमरा करने के बाद दबंग उसे पास के खेत में ले गए, जहां पहले से ही बिजली के तार बिछाए गए थे।तार में करंट छोड़ते ही ननकू यादव की चीख-पुकार शुरू हो गई, लेकिन दबंगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

पीड़ित परिवार की पीड़ा और न्याय की मांग

ननकू यादव की पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि केवल ज्ञानी यादव ही नहीं, बल्कि कई और लोग इस साजिश में शामिल थे।परिवार ने मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी या आजीवन कारावास जैसी कड़ी सजा दी जाए। मृतक के साले नंदकिशोर कुमार ने भी पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई: क्या कहते हैं अधिकारी?

धनगाई थाना के एसआई रामाशीष कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारी का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।