Gaya ji Naxal Area: विधानसभा चुनाव के पहले अलर्ट पर गया जी प्रशासन! नक्सल प्रभावित डुमरिया में डीएम व एसएसपी ने नक्स बूथों का किया निरीक्षण,पुख्ता तैयारी पर दिया जोर

Gaya ji Naxal Area:आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया और इमामगंज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का डीएम शशांक शुभांकर और एसएसपी आनंद कुमार ने निरीक्षण किया। सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए।

एक्शन मोड में गया जी के DM और SSP!- फोटो : news4nation

Gaya ji Naxal Area: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गयाजी जिले के नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में सोमवार (15 सितंबर 2025)  को गया डीएम शशांक शुभांकर और एसएसपी आनंद कुमार ने सुरक्षा के लिहाज से नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम और एसएसपी ने छकरबंधा पंचायत के बूथ संख्या 13, पिछुलिया और चहरा–पहरा गांव के बूथों का निरीक्षण किया। इसके बाद बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काचरा स्थित हुरमेठ गांव में बने नक्सली बूथों का भी जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान डीएम शशांक शुभांकर और एसएसपी आनंद कुमार ने मतदाता सूची के सत्यापन पर विशेष बल दिया और विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच की। डीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर चुनाव प्रक्रिया में आने वाली संभावित कठिनाइयों की जानकारी ली और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (वेरिफिकेशन) पर राय सुनी। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने स्पष्ट कहा कि बीएलओ का कार्य मतदाता सूची का शुद्धीकरण और सत्यापन करना है। यदि कोई अधिकारी नियम के विरुद्ध कार्य करता है या अनावश्यक दस्तावेज़ मांगता है, तो उसकी शिकायत सीधे प्रखंड कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर मतदाता को सही जानकारी मिले और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

एसएसपी ने दी अधिकारियों को सख्त हिदायत 

एसएसपी आनंद कुमार ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। वहीं इस संबंध में डीएम ने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 14 से अधिक नक्सली बूथ बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान छकरबंधा पंचायत के पिछुलिया, चहरा–पहरा, तारचुआ और ग्राम पंचायत काचरा के हुरमेठ गांव के बूथों की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रोशनी और रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसकी जायजा दिया गया। वही इधर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि विशेष सुरक्षा तैयारी के तहत जहां नक्सली बूथ हैं, वहां मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

निरीक्षण के दौरान मौजूद लोग

निरीक्षण के दौरान गया एडीएम विभागीय जांच सह इमामगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर शर्मा, अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी, शेरघाटी एसडीपीओ मनीष कुमार, इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार, इमामगंज बीडीओ संजय कुमार, इमामगंज सीओ शुशंकर कुमार सहित कई आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

गया जी से मनोज की रिपोर्ट