Bihar School Girl Love Affair: प्यार की प्लानिंग, मुहब्बत के सुरुर में भागीं चार नाबालिग, लड़के का वेश बदलकर चुनी दिल्ली की राह, घर छोड़ने की कहानी पढ़ कर दंग रह जाएंगे आप

Bihar School Girl Love Affair:बिहार से चार गुम हुई लड़कियां एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और आपस में बेहद करीबी थीं। भावनात्मक लगाव इस कदर परवान चढ़ा कि साथ जीने-मरने की कसमें खाकर अलग राह पकड़ ली।..

चार लड़कियों का इश्किया बगावत!- फोटो : X

Bihar School Girl Love Affair: बिहार के गया जिले से आई इस खबर ने न सिर्फ पुलिस महकमे को चौंकाया, बल्कि समाज के ठेकेदारों की नींद भी उड़ा दी। 16 जनवरी को अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय में पढ़ने वाली चार नाबालिग छात्राएं अचानक घर से ऐसे गायब हुईं, जैसे ज़मीन खा गई हो या आसमान निगल गया हो। परिजनों के होश उड़ गए, घरों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में डेल्हा थाना का दरवाजा खटखटाया गया।

मामले की नजाकत को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने फौरन एसआईटी का गठन किया। पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो पता चला कि यह कोई मामूली फरारी नहीं, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई लव एक्सप्रेस है। पहले सूचना मिली कि छात्राएं बक्सर में हैं, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो खबर मिली जनाब, वो तो दिल्ली निकल चुकी हैं। इसके बाद पुलिस ने भी देरी नहीं की और हवाई जहाज से दिल्ली कूच कर गई।

दिल्ली पहुंचकर पुलिस की आंखें तब फटी की फटी रह गईं, जब सामने आया कि चार में से दो नाबालिग छात्राएं लड़कों के भेष में थीं। टोपी, कपड़े और चाल-ढाल सब कुछ ऐसा कि कोई पहचान ही न पाए। दोस्ती कब मोहब्बत में बदली और मोहब्बत कब बगावत बन गई, यह खुद छात्राओं को भी शायद ठीक से पता नहीं चला।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चारों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और आपस में बेहद करीबी थीं। भावनात्मक लगाव इस कदर परवान चढ़ा कि घर-परिवार, पढ़ाई और कानून सबको ताक पर रख दिया गया। “साथ जीने-मरने” की कसमें खाकर दिल्ली की राह पकड़ ली।

टाउन डीएसपी (2) धर्मेंद्र भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चारों नाबालिग छात्राओं को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है और गया लाया गया है। पुलिस ने पूरे ऑपरेशन में समझदारी और इंसानियत का परिचय दिया। अब सभी छात्राओं के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस पूरे वाकये ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं क्या मासूम उम्र में मोहब्बत का जुनून इतना बेखौफ हो गया है कि कानून, परिवार और भविष्य सब बेमानी हो जाए? गयाजी में यह मामला अब गली-चौराहों से लेकर थाने तक चर्चा का विषय बना हुआ है।