गया पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, महज 30 मिनट के अन्दर लुटे गई मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को दबोचा

गयाजी के चाकंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई बुधवार को मोबाइल फोन लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को सिर्फ 30 मिनट में दबोचा लिया। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और छिना गया मोबाइल भी किया बरामद

गया पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, महज 30 मिनट के अन्दर लुटी गई मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को दबोचा - फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: बिहार के गया पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों को 30 मिनट के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

घटना बुधवार की शाम को चाकंद थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि बारा गुमटी के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने एक राहगीर का मोबाइल छीन लिया है और वे दक्षिण दिशा की ओर भागे हैं। मिली सुचना पर त्वरित एक्शन लेते 

तलाशी के दौरान पंकज कुमार उर्फ कैला के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। दोनों आरोपी कंडी नवादा, थाना चंदौती, जिला गया के रहने वाले बताए गए हैं 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही चाकंद थानाध्यक्ष  ने तुरंत टीम के साथ पीछा करना शुरू किया। आधे घंटे के अंदर ही पुलिस ने कंडी गांव के पास से एक आरोपी प्रकाश कुमार को बाइक के साथ पकड़ लिया। उससे पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी पंकज कुमार उर्फ कैला को भी बीथोशरीफ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पंकज के पास से ही लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। दोनों आरोपी कंडी नवादा, चंदौती थाना, गया के रहने वाले हैं। पुलिस अब उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।