Bihar News : गया आरपीएफ ने साढ़े तीन साल की गिनाई उपलब्धियां, 11.39 करोड़ के सोने, चांदी और कैश किया जब्त, 40 लाख का गांजा, शराब व कछुए किया बरामद

Bihar News : गया आरपीएफ ने साढ़े तीन साल की गिनाई उपलब्धियां, 11.39 करोड़ के सोने, चांदी और कैश किया जब्त,  40 लाख का गांजा, शराब व कछुए किया बरामद

GAYA : गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अक्टूबर 2021 से अबतक की गई कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि यदि आरपीएफ की टीम सजग नहीं रहती तो तस्करों की चांदी रहती। अपराधियों के हौसले बुलंद रहते। रेल संपत्ति लूटते रहते और ड्रग्स, शराब और वन्य जीवों के तस्कर बेखौफ होकर ट्रेनों से तस्करी करते हुए निकल जाते। ये तो आरपीएफ की टीम की सजगता और कर्तव्यपरायणता का परिणाम है कि 2021 के अक्टूबर महीने से मार्च 2025 (20.03.2025 तक) की अवधि में करोड़ों रुपए के सोने, चांदी और नकद रुपयों के अवैध परिवहन करते हुए 21 लोग पकड़े गए। जिसमें सोना 18.881 किग्रा, चांदी 46.995 किग्रा पकड़ा गया। जब्त सोने की कीमत 9 करोड़ 82 लाख चार हजार 26 रुपये आंकी गई है तो चांदी की कीमत 28 लाख 67 हजार तथा नकद एक करोड़ 27 लाख 53 हजार रुपए नकद पकड़े गए। मादक पदार्थों की जब्ती और गिरफ्तारियां की बात करें तो इस अवधि में करीब 164 किग्रा गांजा जब्त किया गया। जिसकी सरकारी कीमत 17 लाख 66 हजार 900 रुपए आंकी गई। जबकि नशे की दुनियां में इसकी कीमत काफी अधिक मानी जाती है। गांजा के 12 मामले में 16 लोगों को सलाखों को भेजा गया। जबकि शराब के 169 मामले पकड़े गए। जिसमें 107 तस्कर पकड़े गए। इस मामले जब्त 7325 लीटर शराब की कीमत 20 लाख 11 हजार 700 रुपए आंकी गई। जबकि अवैध शराब माफिया बाजार में इसकी कीमत दोगुनी वसूलते सुने जाते हैं।

जहां तक तस्करी की बात है तो कछुआ तस्करी के मामले भी पकड़े गए हैं। इस अवधि में 401 कछुए तस्करों के हाथ से मुक्त कराए गए। इसके तीन मामले में चार तस्कर गिरफ्तार किए गए। वन्य जीवों की रक्षा में आरपीएफ की टीम सजग रही। इन कछुए की कीमत करीब दो लाख 38 हजार है। आपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने 388 यात्रियों को ₹ 23.92 लाख के सामान सुरक्षित लौटाए। वहीं 64 बाल तथा 51 बालिकाओं को रेस्क्यू कराया गया। आपरेशन सेवा के तहत 66 पुरुष 29 महिला तथा दो बालक (97) लोगों को सेवा प्रदान की गई। टिकट चेकिंग अभियान की बात करें तो 149480 लोगों से करीब ₹ 8.72 लाख जुर्माना की राशि वसूली गई। जिसका सीधा असर टिकट बुकिंग काउंटर की सेल पर पड़ा। इस अवधि में आरपीएफ की टीम द्वारा आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए आठ देसी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इन मामलों में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जहां तक रेलवे एक्ट की बात है तो आरपी(यूपी)एक्ट के 75 मामलों का उदभेदन करते हुए 160 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में जब्त की गई रेल संपत्तियों की कीमत करीब ₹ 40 लाख से अधिक की है। वहीं विभिन्न रेलवे एक्ट के तहत  6605 मामले दर्ज करते हुए 101 लोगों को जेल भेजा गया। 6662 लोग गिरफ्तार किए गए। जिससे रेलवे को अतिरिक्त राजस्व के रूप में 20 लाख रुपए से अधिक प्राप्त हुए।

Editor's Picks