अज्ञात वाहन की टक्कर से 19 वर्षीय युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम; बालू माफियाओं पर फूटा गुस्सा
Gaya Crime - सड़क पार कर रहे 19 वर्षीय युवक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर में शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
Gayaji - गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर बुधवार की अहले सुबह रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली। केंदुआ गांव के पास सड़क पार कर रहे 19 वर्षीय युवक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर में शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। पुलिस द्वारा मुआवजे के आश्वासन के बाद ही आवागमन बहाल हो सका।
शौच के लिए निकला था, सड़क पर मिली मौत
मृतक की पहचान केंदुआ गांव निवासी 19 वर्षीय मंटू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मंटू रात में घर पर सोया था। बुधवार की सुबह करीब-करीब अंधेरे में ही वह शौच के लिए घर से बाहर निकला था। वह सड़क पार कर ही रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंटू सड़क पर गिरकर तड़पने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
बालू माफियाओं की गाड़ियों पर ग्रामीणों का आरोप
युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बुधवार दोपहर आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर गया-बोधगया रोड को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रिवर साइड रोड से बालू माफियाओं के हाईवा, ट्रक और ट्रैक्टर दिन-रात धड़ाधड़ गुजरते हैं। इन वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है।
पुलिस के आश्वासन पर हटा जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद लोग माने और सड़क जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुट गई है।
रिपोर्ट: मनोज कुमार, गया