Bihar news - पूर्वजों का पिंडदान करने बेटे अनंत के साथ विष्णुपद मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों की आत्मा की शांति के लिए मांगी दुआ, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Bihar news - रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत के साथ अपने पूर्वजों को पिंडदान करने के लिए गया जी पहुंचे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

Gaya ji  - बिहार के गया जी में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पितरों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया। शुक्रवार को वे अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ गया जी पहुंचे और अपने पिता धीरूभाई अंबानी और अन्य पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यह अनुष्ठान संपन्न किया।

परिवार का गया जी से जुड़ाव

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी गया जी आए थे और उन्होंने भी पिंडदान का कर्मकांड किया था। 8 महीने बाद मुकेश अंबानी के आगमन से यह स्पष्ट होता है कि अंबानी परिवार का गया जी और इसकी धार्मिक परंपराओं से गहरा जुड़ाव है। मुकेश अंबानी मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और उनके परिवार के तीर्थ गुरु गया जी में ही हैं।

पंडा शंभू लाल विट्ठल ने कराया अनुष्ठान

पिंडदान का यह महत्वपूर्ण कर्मकांड मुकेश अंबानी के गयापाल पंडा शंभू लाल विट्ठल ने संपन्न कराया। शंभू लाल विट्ठल, जो विष्णु पद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि उन्होंने मुकेश अंबानी को उनके पितरों के लिए पिंडदान और श्राद्ध संपन्न कराया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

आत्म शांति का अनुभव

मुकेश अंबानी ने पिंडदान के बाद अपने पंडा शंभू लाल विट्ठल से कहा कि उन्हें गया जी आकर और यह अनुष्ठान करके बेहद आत्म शांति मिली है। वे लगभग 45 मिनट तक रुके और इस दौरान उन्हें विष्णु चरण चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने अपने दान-दक्षिणा से पंडा को भी सम्मानित किया।

Report - manoj kumar