Bihar Crime: गया में बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime:किसी संगीन वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधी कानून के हत्थे चढ़ गए। गुरुआ थाना पुलिस ने सुगरिश गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है।

Gaya: जिले में पुलिस ने वक़्त रहते एक बड़ी आपराधिक साज़िश को नाकाम कर दिया है। किसी संगीन वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधी कानून के हत्थे चढ़ गए। गुरुआ थाना पुलिस ने सुगरिश गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में संभावित खूनी खेल टल गया।

पुलिस के अनुसार, गुरुआ थाना क्षेत्र के सुगरिश गांव में एक वीरान घर में कुछ लोग किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सूचना की तस्दीक के बाद थाना पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दबिश दी और मौके से दो संदिग्धों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो धोखा और दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिससे यह साफ हो गया कि अपराधी किसी वारदात की पूरी तैयारी में थे।

इस पूरे मामले की जानकारी शेरघाटी एसडीपीओ-1 अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। उन्होंने बताया कि सूचना बेहद गंभीर थी और अगर पुलिस थोड़ी भी देर करती, तो इलाके में खून-खराबे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके निशाने पर कौन था और वारदात की टाइमिंग क्या तय थी।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान मोहम्मद कुर्बान अंसारी और जहांगीर अंसारी के रूप में बताई है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि कहीं इनके तार किसी बड़े गिरोह या पुराने आपराधिक नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुगरिश गांव में इस तरह की गतिविधि की भनक लगते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल, गुरुआ थाना पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि यह पता चल सके कि इस साज़िश के पीछे और कौन-कौन चेहरे शामिल थे। 

रिपोर्ट- मनोज कुमार