Bihar Crime : गया एयरपोर्ट पोर्ट पर यात्री के बैग से 10 जिन्दा कारतूस पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Bihar Crime : गया एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से 10 कारतूस बरामद होने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे
GAYA : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गयाजी एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रूटीन सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। मामला एयर इंडिया की बैगेज स्कैनिंग जांच के दौरान सामने आया। स्कैनर ऑपरेटर को एक बैग में पिस्टल की कारतूस जैसी चीजें दिखीं। जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर से 10 जिंदा कारतूस निकले। मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया शख्स अपनी पत्नी के साथ दिल्ली इलाज के लिए जा रहा था। अपराधी के पकड़े जाने की पुष्टि मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि कारतूस के बावत हवाई यात्री से जब सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास खुद का कोई लाइसेंसी हथियार भी नहीं है। इन तमाम तथ्यों की जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया शख्स विष्णुपद थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसका खुद का पेट्रोल पंप का बिजनेस है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि स्कैनर के दौरान कारतूस मिलने की सूचना मगध मेडिकल थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। यात्री की पहचान गया जिले के चांदचौरा निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में अनुज ने बताया कि वह भूलवश कारतूस अपने बैग में रखे रह गए थे। हालांकि, पुलिस इस दावे की पुष्टि जांच के बाद ही करेगी।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सभी यात्रियों के बैग की जांच और सख्ती से की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। फिलहाल कारतूस जब्त कर लिए गए हैं और यात्री से पूछताछ जारी है। गयाजी जैसे संवेदनशील एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान कारतूस मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा अलर्ट है।
गया से मनोज की रिपोर्ट