Bihar News : गया में ब्रांड प्रोटेक्शन टीम और पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रूपये की नकली दवा किया बरामद
GAYA : बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर मोहल्ले में ब्रांड प्रोटेक्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद की गईं, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में Brand Protection के फिल्ड ऑफिसर अंजनी कुमार द्वारा बोधगया थाना में एफआईआर दर्ज कराया है
जानकारी के अनुसार यह नकली दवाई बोधगया के राजापुर इलाके में जहानाबाद का रहने वाला नकली दवा का माफिया अंकित कुमार है जो फरार है ब्रांड प्रोटेक्शन टीम और बोधगया पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की और मौके से कई नामी कंपनियों की दवाइयां जब्त कीं। जिसकी किमत लाखों में बताई जा रही है।
बरामद दवाइयों में Geneva Laboratories की BioOil, Cipla Health की Omnigel Spray, Torrent Pharma की Acnemoist Cream, Himalaya Wellness की Neem Face Wash एवं अन्य दवाइयां बरामद किया गया है।
इससे पहले भी टीम द्वारा गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवा बरामद किया गया था।
गया से मनोज की रिपोर्ट