Bihar Vidhansabha Chunav 2025: गया जी में नामांकन का रण सजने को तैयार, उम्मीदवारों के लिए नया ट्रैफिक प्लान, प्रशासन ने इन रास्तों पर लगा दी बैरिकेडिंग
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही गया जी ज़िला पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही गया जी ज़िला पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज़ है और समाहरणालय परिसर एक बार फिर राजनीति के अखाड़े में तब्दील होने जा रहा है। 13 अक्टूबर से चार विधानसभा क्षेत्रों — बेलागंज, गया टाउन, वजीरगंज और बोधगया — के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों के भारी जमावड़े की आशंका को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने सख्त ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
चुनावी जोश और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समाहरणालय के आसपास नो एंट्री ज़ोन घोषित किए गए हैं। प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डीएम गोलंबर की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।इनमें शामिल हैं —
काशीनाथ मोड़ से डीएम गोलंबर जाने वाली सड़क।
कोयरीबाड़ी मोड़ और दिग्धी तालाब (मंदिर) तीनमुहानी से डीएम गोलंबर की ओर जाने वाला मार्ग।
पीरमंसूर मोड़ से समाहरणालय की दिशा में जाने वाला रास्ता।
4वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के पास स्थित सब्जी मंडी मार्ग।
आपातकालीन सेवाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।
इसके साथ ही प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं ताकि आमजन को असुविधा न हो।
काशीनाथ मोड़ से आने वाले वाहन बाटा मोड़ – टेकारी रोड – जीबी रोड (जेपीएन अस्पताल) मार्ग से जाएंगे।
कोयरीबाड़ी मोड़ व दिग्धी तालाब से आने वाले वाहन गांधी मैदान – चर्च गेट – एपीआर मोड़ मार्ग का उपयोग करेंगे।
पीरमंसूर मोड़ से आने वाले वाहन पितामहेश्वर – कोयरीबाड़ी मोड़ होकर गुजरेंगे।
पार्किंग की व्यवस्था अभ्यर्थियों और उनके काफिलों के लिए जिला स्कूल, गया में की गई है।
यह ट्रैफिक प्लान 13 अक्टूबर से नामांकन अवधि तक लागू रहेगा।
प्रशासनिक स्तर पर चुनावी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके लिए गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाए गए हैं —
गया टाउन और वजीरगंज : अनुमंडल कार्यालय, सदर
बेलागंज : डीआरडीए कार्यालय, गया
बोधगया : समाहरणालय परिसर (अपर समाहर्ता राजस्व कक्ष)
टिकारी, गुरुआ : अनुमंडल कार्यालय, टिकारी
अतरी : अनुमंडल कार्यालय, नीमचक बथानी (खिजरसराय)
शेरघाटी, बाराचट्टी, इमामगंज : अनुमंडल कार्यालय, शेरघाटी
चुनावी माहौल में गया की सियासी फिज़ा गरमाने लगी है। प्रशासन सतर्क है, पर सियासत का ताप अब सड़कों से लेकर गलियों तक महसूस होने लगा है। आने वाले दिनों में नामांकन के साथ यह माहौल और भी गहमागहमी भरा होने वाला है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार