NATIONAL ROAD SECURITY WEEK - ‘हम तो आपकी पैरवी सुन लेंगे लेकिन यमराज किसी का पैरवी नहीं सुनते हैं’ फाइन से बचने के लिए पैरवी करनेवालों को ट्रैफिक विभाग दिखा रहा यमराज का डर
NATIONAL ROAD SECURITY WEEK
GAYA - परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। जिसमें पूरे गया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में डीटीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बोधगया स्थित दुमोहान पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को वाहन चालने के दौरान सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया
इस अभियान में बाइक चालने के दौरान मोबाइल से बातचीत नहीं करने,हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए संदेश दी गई है,डीटीओ राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे को बाइक या किसी अन्य प्रकार की वाहन चलाने के लिए प्रतिबंध लगना उनका गार्जियन का काम है,अगर नाबालिग अवस्था में बाइक चलाते पकड़े जाने पर 25 हजार रुपए का अर्थदंड,उनके अभिभावक को जेल और उनकी वाहन जप्त होने की नियम है,इसीलिए ट्रैफिक के नियमों का पालन करें,
यमराज किसी की पैरवी नहीं सुनते
वही ट्रैफिक थाना के एसएचओ बताया कि बाइक चलाने वाले युवाओं को पुलिस की डर से नहीं कम से कम अपने शरीर की सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट लगाना चाहिए,क्योंकि अगर पुलिस तो पैरवी करने पर आपकी फाइन नहीं लेगी,लेकिन यमराज किसी का पैरवी नहीं सुनेंगे,इस मौके पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक गोपाल मिश्र,अंजनी कुमार पाठक भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि परिवहन विभाग की तरफ से 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है,इसे देखते हुए मदर टेरेसा जनकल्याण संस्थान केंद्र मरहा गुरारू की टीम के द्वारा जगह जगह नुक्कड़ नाटक कर लोगो को जागरूक की जा रही है।
REPORT - SANTOSH, BODH GAYA