Accident in Bihar: गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 मजदूरों को कार ने रौंदा, छठ पूजा पर घर लौट रहे दो मजदूरों की मौत

गोपालगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की जान चली गई। ये दोनों मजदूर छठ पूजा मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। घटना रविवार की सुबह एनएच 27 पर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास हुई।

10 मजदूरों को कार ने रौंदा
10 मजदूरों को कार ने रौंदा- फोटो : social Media

Accident in Bihar: गोपालगंज बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव के पास एनएच-27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. छठ पूजा मनाने के लिए घर लौट रहे दो प्रवासी मजदूरों की एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में आठ अन्य घायल हो गये.

मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी देवीलाल के पुत्र रंजीत कुमार (19) और शैलेश सहनी के पुत्र विरंजन कुमार के रूप में की गई है। घायलों में पूर्वी चंपारण के ही बब्लू कुमार, संजय दास, दीपक राय, सरोज कुमार, मंट्टू कुमार, विद्या कुमार, सुदर्शन राम और राजीव राय शामिल हैं। इन सभी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित एक ट्रक में दिल्ली से पूर्वी चंपारण की ओर यात्रा कर रहे थे, तभी उसमें सीएनजी ईंधन खत्म हो गया। ट्रक को पास के पेट्रोल पंप पर ले जाने के दौरान उत्तर प्रदेश से सीतामढी की ओर आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार का एयरबैग खुल गया, जिससे अंदर बैठे लोगों की जान बच गई।

मोहम्मदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कार डीसीएम ट्रक के पीछे खड़े मजदूरों से टकरा गई थी. उनमें से दो ने मुजफ्फरपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाकी नौ घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में चल रहा है. कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूर्वी चंपारण के बिजधारी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मलाही टोला निवासी 19 वर्षीय रंजीत कुमार अपने साथी मजदूरों के साथ घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. उनके असामयिक निधन से उनके गांव में शोक छा गया है।


Editor's Picks