VIVEKANAND BIRTH - स्वामी विवेकानंद की जंयती पर बहुजन एकता कार्यक्रम का आयोजन, बहुजन समाज को लेकर विचारों को किया साझा
PURNIA - पूर्णिया में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बहुजन एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर लोकमंच के संयोजक आशीष कुमार बब्बू के साथ-साथ लोकमंच से जुड़े सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोग भी मौजूद थे । जहां ब्राह्मण बहुजन एकता देखने को मिला ।
सबसे पहले लोकमंच के सूत्रधार आशीष कुमार बब्बू ने समाज के आखिरी पायदान पर बैठे लोगों के चरण हुए और एक साथ बैठकर भोजन किये । इस बाबत उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा से अस्पृश्यता के विरोधी रहे । उन्होंने कहा था कि जब तक बहुजन एकता नहीं होगी और समाज से अस्पृश्यता खत्म नहीं होगा तब तक समाज विकसित नहीं होगा । उसके लिए जरूरी है कि आपस में मिल कर एक दूसरे के काम आए ।
उन्होंने कहा कि आज रसोई घर से अस्पृश्यता की शुरुआत होती है । जिसे खत्म करना जरूरी है । जब तक हम एक दूसरे को नहीं समझेंगे तब तक ऐसा संभव नहीं होगा । कुछ लोग कालांतर में राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जात-पात कर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास किया था लेकिन आज समाज को जोड़ने की कोशिश ब्राह्मण बहुजन द्वारा किया जा रहा है । जिसकी शुरुआत तो पूर्णिया से हुई है लेकिन कुछ ही वक्त में इसकी मिसाल पूरे देश में देखने को मिलेगी ।