BIG BREAKING : रोहतास के बाद अब कटिहार में 4 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

KATIHAR : बिहार में आज कई जगहों पर डूबने से बच्चों की मौत हो गयी है। इसी कड़ी में जिले में भी चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की रेलवे ट्रैक के पास स्थित तालाब में बच्चे नहाने गए थे।

इसी दौरान उनकी तालाब में डूबने से मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। काफी खोजबीन के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

वहीँ रोहतास जिले में भी नहाने के दौरान सोन नदी में डूब कर 5 बच्चों की मौत हो गयी। घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है की मृतकों में तुंबा गांव के कृष्णा गोंड के चार बच्चे तथा उसकी बहन का भी एक बच्चा शामिल है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks