Bihar Road Accident: छपरा में भीषण सड़क हादसा, पार्टी मना कर लौट रहे थे चार दोस्त, कार में फंसे शव

Bihar Road Accident: बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां पटना से पार्टी मनाकर घर लौट रहे युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। घटना सोनपुर बायपास की है।

road accident
Chapra road accident- फोटो : Reporter

Bihar News: छपरा के सोनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पटना सोनपुर बायपास पर लालू यादव चौक के पास हुआ है। जब चार दोस्त पार्टी करने के बाद पटना की तरफ से सोनपुर वापस घर लौट रहे थे। घटना रात करीब 12 बजे हुई और घायलों को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं कार का परखच्चे उड़ गए।  

घटना की सूचना पाकर सोनपुर थाने की पुलिस अधिकारी मौके से पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है और घटना स्थल से दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पहलेजा थानांतर्गत कश्मर गांव निवासी लक्ष्मण भगत के 27 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और शिवसाह का 28 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार बताया गया है। जबकि घायल अन्य दो लोग है। 


बताया गया है कि अमन कुमार 07 दिसंबर को काले रंग की सेकंड हैंड वरना कार लिया था। और फिर दोस्तों के साथ पार्टी करने घर से पटना की तरफ निकल गया था जब वापस लौट रहा था तभी बाईपास स्थित लालू यादव चौक के पास खड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया था। जिसके सवार दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे बैठे दोनों मृतकों के शरीर को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालने में प्रशाशन को 2 घंटे से ऊपर का समय लगा।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks