Accident in Nawada: दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रैक्टर में बाइक ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

नवादा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक एक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गए, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

BIHAR NEWS
दर्दनाक सड़क हादसा- फोटो : Reporter

Accident in Nawada: नवादा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बुधौल के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान सद्भावना चौक अंबेडकर नगर निवासी अर्जुन प्रसाद साव के इकलौते पुत्र आर्यन राज उर्फ हर्ष और उनके दोस्त आंबेडकर नगर दांगी टोला निवासी अरविंद गिरी के पुत्र सूर्यांश गिरी उर्फ रित के रूप में हुई है। दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के बुधौल की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन तेज गति के कारण वे दुर्घटना से बच नहीं पाए। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को इसी बात की जानकारी दी है।

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks