BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी, परिजनों ने युवती के अपहरण की दर्ज कराई प्राथमिकी, थाने में जाकर बोली युवती-अपनी मर्जी से भाग कर की हूँ शादी
BIHAR NEWS : पोती के घर से भाग जाने के बाद दादा ने गांव के ही युवक पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया था। अब पुलिस ने जब युवती को बरामद किया तो युवती ने कहा की मैं अपनी मर्जी से भाग कर शादी की हूँ...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला है। जहाँ पोती के घर से जाने के बाद दादा ने गांव के ही युवक पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया था। अब पुलिस ने जब युवती को बरामद किया तो युवती ने कहा की मैं अपनी मर्जी से भाग कर शादी की हूँ।
दादा ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है। जहाँ के निवासी राम बाबु राय द्वारा औराई थाने के पुलिस को आवेदन दिया गया था। जिसमें बताया गया था कि 25 सितंबर को उनकी पोती रौशनी कुमारी अपने घर से मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर सिंह महाविद्यालय के लिए निकली। लेकीन देर शाम तक जब वह वापस नहीं आई तो किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए अपनी पोती की खोजबीन शुरू किया। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी मेरी पोती का कुछ पता नहीं चल पाया। इसी क्रम में पता चला कि गांव का ही एक युवक विनोद राय मेरी पोती को लेकर चला गया है। जिसके बाद हम लोग विनोद राय के घर पर पूछताछ के लिए पहुंचे। जहाँ विनोद राय के सभी परिजनों के द्वारा हमलोगो के साथ मारपीट किया गया।
औराई थाना की पुलिस ने दर्ज किया प्राथमिकी
वही राम बाबु राय द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही औराई थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के लिए औराई थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सनोबर प्रवीण को केस का अनुसंधानक बनाया गया। जिन्होंने मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरुआत की।
लड़की की बरामदगी को लेकर कार्रवाई
वही मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सनोबर प्रवीण ने लड़की के बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू की। जिसके बाद पुलिस के दबिश के कारण लड़की ने औराई थाना पहुंच पूरे मामले का खुलासा कर दिया। जिसके बाद आज युवती को मुजफ्फरपुर के न्यायालय में 164 के बयान के लिए लाया गया। जहाँ युवती के 164 का बयान दर्ज किया गया।
मामले में युवती ने मीडिया को बताया
वही अब पूरे मामले को लेकर युवती ने कैमरा के सामने पूरे मामले का खुलासा किया और कहा कि मैं बालिग हूँ। अपने ही गांव के रहने वाले विनोद राय से प्यार करती थी। लेकिन मेरे घर वाले इसकी मंजूरी नहीं दे रहे थे। इसलिए हम दोनों अपनी मर्जी से घर से भाग कर शादी कर लिया और अब अपने पति के साथ रहना चाहती हूं।
घर से भागने के बाद पंजाब में रचाई शादी
वही युवती ने बताया कि वह अपने घर से अपनी मर्जी से अपने ही गांव के एक युवक विनोद राय के साथ भाग कर पंजाब गई। फिर 4 नवंबर को दोनों ने शादी कर लिया और वहीं रह रहे थे। इसी बीच घर से फोन गया कि घर पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जिसके बाद मैं औराई थाना पहुंची और आज कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराई हूँ। वहीं युवती ने एक बार फिर कहा कि वह अब अपने पति के साथ ही रहना चाहती हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट