Bihar News: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में लापता किशोरी का शव बरामद, परिवार में कोहराम

Bihar News: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में लापता एक 13 वर्षीय युवती का घटना के 48 घंटे बाद शव बरामद हुआ. शव बरामद होते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई

किशोरी का शव बरामद

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में हुए नाव हादसे में लापता 13 वर्षीय मुस्कान कुमारी का शव घटना के 48 घंटे बाद कटरा प्रखंड के धनौर के पास बरामद हुआ है। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, फतेपुर गांव के समीप बागमती नदी में कुछ लोग मवेशी का चारा लाने जा रहे थे, तभी तेज हवा के कारण नाव पलट गई। स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को बचा लिया था, लेकिन मुस्कान समेत दो लोग लापता हो गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। अंततः, मुस्कान का शव घटनास्थल से कुछ दूर बरामद किया गया।

मुस्कान औराई प्रखंड के सराहचिया पंचायत के फतेहपुर बुरेना गांव की रहने वाली थी। उसके शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks