BIHAR NEWS : मुंगेर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
MUNGER : जिले के असरगंज सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर शाहकुंड मोड़ के समीप वाहन चालक ने सड़क किनारे से जा रहे एक बुजुर्ग को धक्का मार दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। धक्का मारने के बाद वाहन चालक घटानास्थल से फरार हो गया।
60 वर्षीय मृतक का नाम मोहम्मद शमीम बताया जा रहा है जो तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर का रहने वाला है। तारापुर में ही एक टायर की दुकान में काम करता था। घटना की खबर मिलते ही असरगंज थाना की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात कर रही है।
फिलहाल अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि कौन से वाहन ने धक्का मारा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट
Editor's Picks