BIHAR NEWS : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर लगा सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप, ऐसे हुआ पर्दाफाश...
BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में एक युवक ने पूर्व मंत्री पर सरकारी जमीन बेच देने का आरोप लगाया है। वहीँ डीएम के निर्देश पर मामले की जांच की गयी है। जिसमें इस मामले की पुष्टि की गयी है...पढ़िए आगे
MUZAFFRPUR : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री पर सरकारी जमीन की बिक्री करने का आरोप लगा है। मामला मुजफ्फरपुर शहर के तिलक मैदान इलाके का है। जहाँ एक युवक ऋषि कुमार ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और उनके बेटों पर सरकारी जमीन बिक्री करने का आरोप लगाया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब युवक ने जमीन के दाखिल खारिज का आवेदन मुशहरी अंचल में दिया। बाद में उसके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया।
बताते चले की युवक ऋषि कुमार ने जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन के पास शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है की सुरेश कुमार शर्मा और उनके परिवार ने सरकारी जमीन को धोखे में रखकर बेचा। इस जमीन का कुल रकबा 4.2 डिसमिल है और यह बिहार सरकार के नाम दर्ज है। ऋषि ने बताया कि उन्होंने ब्रोकरों के माध्यम से तिलक मैदान स्थित जमीन की खरीद के लिए बातचीत की थी और तीन अगस्त 2019 को इस जमीन की कीमत 2 करोड़ 15 लाख रुपये तय की गई थी।
जमीन की खरीद के बाद दाखिल ख़ारिज के लिए उन्होंने अंचल में आवेदन दिया। लेकिन उसके आवेदन को खारिज कर दिया गया। जमीन को सरकारी बताया गया है। इसके बाद जमीन खरीदने वाले सूतापट्टी निवासी ऋषि कुमार ने मामले की शिकायत डीएम सुब्रत कुमार सेन से करते हुए इसकी जांच और विधि सम्मत कार्रवाई का आग्रह किया। इसे देखते हुए पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी एवं उनके पुत्र राजीव कुमार शर्मा, संजीव कुमार शर्मा पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
डीएम के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई। मुशहरी के अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद शुक्ला ने जांच रिपोर्ट में जमीन के बिहार सरकार के नाम दर्ज होने की पुष्टि की है। इस मामले में बात करने के लिए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर पर काल किया गया, लेकिन उनसे मोबाइल पर बात नहीं हो सकी।