Bihar News: कटिहार में लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, महिलाओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। इसके विरोध में दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Crime in Bihar
करोड़ों की ठगी - फोटो : Reporter

Bihar News:  कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत के बसागांव की दर्जनों महिलाओं ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार होने के विरोध में थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बारसोई धुमटोला निवासी प्यारी खातून और उनके पति सनोवर आलम ने चिट फंड, भारत फाइनेंस, एस. के. एस. बैंक और बंधन बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर लगभग 53 महिलाओं से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं।

कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत के बसागांव की महिलाओं ने थाना परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रही महिलाओं की माने तो बारसोई धुमटोला की प्यारी खातून और उनके पति सनोवर आलम चिट फंड बैंक भारत फाइनेंस, एस. के. एस. बैंक और बंधन बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लगभग 53 महिलाओं से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। इन दोनों बंटी बबली ने बैंक के कर्मचारी से साँठ गाँठ कर लोन लेने से जुड़े डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर और अंगूठे का निशान ले लिया, और इन्हीं महिलाओं के नाम पर अलग-अलग लोन उठा लिया। इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक से जुड़े अधिकारी इन महिलाओं के घर लोन चुकाने का दबाव बनाने लगे।

आरोप है कि इस दंपत्ति ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इन महिलाओं के दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर करवाकर उनके नाम पर लोन ले लिए। जब बैंक कर्मचारी लोन की किश्तों की वसूली के लिए इन महिलाओं के घर पहुंचे तो यह मामला सामने आया। पीड़ित महिलाओं ने जब प्यारी खातून और सनोवर आलम से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने सभी आरोपों से इनकार करते हुए महिलाओं को ही दोषी ठहराया।

इस मामले में बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने पीड़ित महिलाओं का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।हालांकि इन महिलाओं ने प्यारी खातून और सनोवर आलम से पूछताछ की तो दोनों पति पत्नी भड़क गई और इन महिलाओं को ही खड़ी खोटी सुनाने लगे। अब सभी महिलाएं थाने पहुंचकर गुहार लगा रही है ,वही इस मामले में बलरामपुर विधायक महबूब आलम इन महिलाओं का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई  के साथ महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks