BIHAR NEWS : गोपालगंज में दो बाइक के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत

BIHAR NEWS : गोपालगंज में दो बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

गोपालगंज में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी स्थित शांति मोड के पास दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र बड़की मुसौली गांव निवासी रतन सिंह के 21 वर्षीय बेटा मनीष राज सिंह के रूप में की गई।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक यूपी के तमकुही राज बाजार करने गया था। बाजार करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच जैसे ही वह पंचदेवरी के पास स्थित शांति मोड के समीप पहुंचा ही था कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों मौके पर ही गिर गए। इस हादसे में बाइक सवार अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। जबकि बाइक मनीष राज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।  

वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगो की भिड़ जुट गई। एहतियातन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनो ने इसकी सूचना कटेया थाना के पुलिस को दी। कटेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं। 

बताया जाता है कि मृतक तीन भाईयो में सबसे छोटा था और मुंबई में रहकर बेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। उसकी मां ने उसे जिद कर दीपावली और छठ में शामिल होने के लिए बुलाई थी। जिसके बाद आठ दिन पूर्व अपने मां के बुलाने पर घर आया था। लेकिन सड़क हादसे में मौत होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गई है। परिजनो में कोहराम मच गई है। इस संदर्भ में कटेया थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक के बीच टक्कर हुई थी। जिसमें युवक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks