Bihar News : मुजफ्फरपुर में दशकों बाद भी नहीं बनी पूसा से पटना जाने वाली मुख्य सड़क, अब जदयू विधायक ने किया ऐलान- कहा नहीं बनाया सड़क तो नहीं मांगूगा वोट
Bihar News : लोगों के लंबे इन्तजार के बाद भी पूसा से पटना जाने सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. अब जदयू विधायक ने ऐलान किया है की सड़क का निर्माण करा पाया तो वोट नहीं मांगने आऊंगा...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के लिए इस 2025 विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा पूसा से पटना जाने वाली मुख्य सड़क बन गया है। अब इस सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां के लोग सड़क बनाने के नाम पर वोट देते गए। लेकिन किसी भी विधायक ने इस सड़क को नहीं बनावाया। समस्तीपुर के कृषि विश्वविद्यालय पूसा से राजधानी पटना को जाने वाली मुख्य सड़क में मुजफ्फरपुर के सबहा से मरिचा तक की स्थिति एकदम जर्जर और बदहाल स्थिति में है। जिस पर गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलना में भी दुर्घटना को आमंत्रण देना है।
लगातार इस सड़क पर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहे हैं। बीते कई वर्षों से सबहा से मरिचा तक की यह सड़क करीब 14 किलोमीटर लंबी है। ख़राब हो चुके इस जर्ज़र सड़क की वजह से लोग बेहाल है। इस सड़क से रोजाना पटना जाने वाली दर्जनों बसे गुजरती है। सकरा विधानसभा क्षेत्र में कई विधायक आए और बदल गये। लेकिन इस सड़क की स्थिति नहीं बदली। ऐसे में एक बार फिर अब इस विधानसभा चुनाव में इस सड़क का मुद्दा उठने लगा है।
स्थानीय लोगो की माने तो करीब एक दशक से इस सड़क की स्थिति ऐसी ही है। बीच में एक बार बना। लेकिन कुछ ही महीनों में पहले जैसी स्थिति हो गई। सबसे खास बात कि 2021 में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ये मामला यहाँ के स्थानीय विधायक अशोक चौधरी ने सदन में भी उठाया। तत्कालीन मंत्री ने हामी भी भरी। लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हो सका,जिससे स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है।
हालांकि अब इसको लेकर सकरा के जदयू विधायक अशोक चौधरी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जदयू विधायक ने कहा है कि ये सड़क जल्द बनने वाली है, इसको लेकर काम जल्द शुरू होगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर ये सड़क नहीं बनवा पाया तो मै इस बार वोट माँगने नहीं जाऊंगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट