BIHAR NEWS - तीन बच्चों की मां का दो बच्चे के पिता पर आया दिल, पति की मौजूदगी में गांववालों ने कराई दोनों की शादी

BIHAR NEWS - तीन बच्चों की मां को गांव के ही दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। दोनों मिलने लगे। बीती रात दोनों को गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं पति की मौजूजगी में गांव वालों ने उनकी शादी करवा दी।

BIHAR NEWS - तीन बच्चों की मां का दो बच्चे के पिता पर आया दिल, पति की मौजूदगी में गांववालों ने कराई दोनों की शादी

SAHARSA - सहरसा में तीन बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। दोनों साथ रहने की कसमें भी खाने लगे। फिर जैसे ही महिला के पति को इस प्यार की भनक लगी। उसने पत्नी की खुशी को स्वीकार किया और प्रेमी से उसकी शादी करवा दी। अब यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

यह पूरा मामला सहरसा नगर-निगम वार्ड नंबर 22 से सामने आया है. थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 सूतिहार टोला में देर रात्रि दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात को उसके घर पहुंचा था। इस दौरान घर के लोगों को पता चल गया। इसके बाद घर वालों और ग्रामीणों ने बिजली पोल के खंभे में प्रेमी और प्रेमिका को बांध दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंची

इस संबंध मे महिला के पति ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। महिला का पति गांव में ही मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता है।  इधर जिस युवक से महिला की दोबारा शादी हुई उसने कहा कि महिला से उसकी पहले से बातचीत होती थी, उसके दो बच्चे भी हैं. 

इस बाबत बैजनाथपुर ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात यह मामला सामने आया था दोनों पक्ष के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है

Editor's Picks