BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर के रेड लाइट इलाके में बच्चों के बीच पहुंची पुलिस, किताब और कलम का वितरण कर मनाई दीपावली
BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से आज रेड लाइट में दीपावली मनाई गयी। इस दौरान बच्चों के बीच किताब और कलम का वितरण किया गया। साथ ही कई प्रतियोगिताएं का आयोजन भी किया गया...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के रेड लाइट इलाके में उस समय रौनक आ गई। जब वंचित समाज के बच्चों के बीच दीपावली मनाने मुजफ्फरपुर के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे। दीपावली का उत्सव मनाने के लिए मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ विनीता सिंह, साइबर सेल के डीएसपी सीमा कुमारी नगर थाना प्रभारी बेला थाना प्रभारी मिठनपुरा थाना प्रभारी के अलावा गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित भी बच्चों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया और बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता से लेकर अंतराक्षरी भी बच्चों के बीच करवाई गई ताकि जो वंचित समाज के बच्चे हैं उन्हें यह ना लगे कि हम दीपावली उत्सव नहीं मना पाए।
दरअसल मुजफ्फरपुर के रेड लाइट इलाके के कन्हौली टीओपी में चल रहे पुलिस पाठशाला में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। आज बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ दीपक सब के लिए दीप जलाया जा रहे हैं तो बच्चों के बीच ड्राइंग बुक से लेकर ड्राइंग कलम तक बांटी जा रही है। साथ ही बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इसके लिए ए ग्रुप और बी ग्रुप बनाए गए हैं। जिसका नेतृत्व साईबर डीएसपी और एसडीपीओ कर रही थी।
आपको बता दे कि हमेशा जिस रेड लाइट इलाके में पुलिस की रेड होती थी और पुलिस से लोग डरते हैं। चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े हो या फिर महिलाएं हो सब भाग जाया करते थे। आज उसी रेड लाइट के इलाके में पुलिस के इस पहल से बच्चों के बीच इस तरीके के आयोजन से समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट