Bihar News: कटिहार में हो रहा खेल से खिलवाड़, बरबादी के कागार पर पहुंचा शहर का एकमात्र स्टेडियम, नशेड़ियों का बना अड्डा

कटिहार स्टेडियम में बैठने के कुर्सी से लेकर खेलने के लिये ग्राउंड तक की स्थिति बदतर हो गई है, बात सिर्फ यहीं तक नहीं है शाम ढलते ही कटिहार राजेंद्र स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है.

खेल से खिलवाड़
खेल से खिलवाड़- फोटो : Reporter

Bihar News:  कटिहार मे खेल से खिलवाड़ हो रहा है, शहर के एकमात्र स्टेडियम पूरी तरह बर्बाद हो गया है,इस स्टेडियम में बैठने के कुर्सी से लेकर खेलने के लिये ग्राउंड तक की स्थिति बदतर हो गई है, बात सिर्फ यहीं तक नहीं है शाम ढलते ही कटिहार राजेंद्र स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है.

 इस मैदान में रोजाना खेलने के लिए आने वाले युवा इस हालत को लेकर काफी परेशान हैं, उन लोगों के माने तो इस मैदान में मैच से ज्यादा मेला और नेताओं के कार्यक्रम आयोजित होता है, ऐसे में जिले के एकमात्र खेल मैदान राजेंद्र स्टेडियम के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.

कटिहार जिला के इस स्टेडियम में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ी कभी इस मैदान में खेल कर गए हैं,आज इस हालात पर खेल प्रेमी और खिलाड़ी काफी मायूस है,हालाकि इस विषय पर जब जिला अधिकारी से सवाल पूछ गया तो उन्होंने बताया कि जिले में पंचायत स्तर से लेकर नगर क्षेत्र में सभी जगह दिसम्बर के फ़ास्ट विक से ऐसे सभी स्टेडियम का कार्य चालू हो जायेगा  जिसमे राजेंद्र स्टेडियम भी है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks