Munger News: मुंगेर में टला ट्रेन हादसा, दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

दानापुर से चलकर भागलपुर जा रही दानापुर - भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन ने इंजन में एका एक आग लग गया । पर इंजन पर अपनी ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट और ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों के सूझ बुझ और तत्परता ने बड़ी घटना को टल गई।

bihar News
टला ट्रेन हादसा- फोटो : Reporter

Munger News: दानापुर से भागलपुर जा रही दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मुंगेर के पास जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा स्टेशन पर अचानक इंजन में आग लग गई। हालांकि, लोको पायलट और आरपीएफ जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जब धरहरा स्टेशन से चलने को हुई, तभी इंजन के ब्रेक शू के पास से आग की लपटें निकलने लगीं। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और इंजन में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आरपीएफ जवानों ने भी इस दौरान सहयोग किया।मुंगेर जिले के जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच धरहरा स्टेशन पर सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे दानापुर से भागलपुर आ रही ट्रेन नंबर 13402 इंटरसिटी का इंजन में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें और धुंआ उठते देख इंजन चालक ने ब्रेक लगा दी, वहीं यात्रियों में अफरातफरी मची गयी। स्टेशन प्रशासन सहित ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को जमालपुर की ओर रवाना किया है। इस बावत धरहरा स्टेशन मास्टर ललीत कुमार ने बताया कि ट्रेन धरहरा स्टेशन पर जैसी ही पहुंची, वैसे ही इंजन के नीचे से धुंआ उठने लगा, फिर आग पकड़ ली। कोई बड़ी घटना न हो, इसलिए चालक व सहायक चालक सहित गार्ड ने तालमेल बैठाकर गाड़ी को रोक दी।

आग लगने के कारण लगभग एक घंटे तक ट्रेन धरहरा स्टेशन पर खड़ी रही। इंजन की मरम्मत के बाद ही ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस घटना के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में कुछ देर के लिए भय व्याप्त हो गया था।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान 

Editor's Picks