Bihar Road Accident: नवरात्रि के पांचवें दिन बिहार में बड़ा हादसा, तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
Bihar Road Accident: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जामकर जमकर बवाल काटा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले का जांच कर रही है। साथ ही लोगों को समझाने का भी प्रयास कर रही है। दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के मलिया का है।
जहां भीषण सड़क हादसा हुई है। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक अन्य घायल बताया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर हुई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी अनुसार घटना बेनीपुर से बिरौल जाने वाली मुख्य सड़क SH56 पर मलिया चौक के पास घटी है। मृतकों में दो युवकों की पहचान हुई है। पहला बिरौल थाना क्षेत्र का 18 वर्षीय चंदन कुमार यादव पिता संतोष यादव है तो वहीं दूसरा कुशेस्वरस्थान थाना क्षेत्र का सन्नी कुमार है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहेड़ा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेज दी। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने बेनीपुर-बिरौल पथ को जाम कर दिया और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोग मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।