Bihar Teacher News: स्कूलों में छुट्टी पर ACS सिद्धार्थ ने के के पाठक का फैसला पलटा,अब मिलेगी ऐसे छुट्टी,शिक्षकों और छात्रों की बल्ले बल्ले..
के के पाठक के फैसले को शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने पलट दिया है. डॉ सिद्धार्थ ने शिक्षकों को भरोसा दिया है कि उनको छुट्टी के लिए तनाव लेने की जरुरत नहीं है. साथ ही एसीएस ने शिक्षकों से कहा है कि छुट्टीके दौरान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के बतौर एसीएस के के पाठक के द्वारा स्कूलों में छुट्टी को लेकर कई आदेश जारी किए गए थे, जिस पर काफी बवाल मचा था। यहां तक की स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सड़क से सदन तक सवाल उठाए गए थे जिस पर अंततः सीएम नीतीश को आकर यह कहना पड़ा था कि हम लोगों के जमाने में तो स्कूल 10 से 4 ही खुलता था। उसके बावजूद के के पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग नहीं बदली। यहां तक की गर्मी की छुट्टी में भी स्कूल खोले गए। यानी वर्षों से स्कूल में हो रही गर्मी की छुट्टी की परंपरा को केके पाठक ने बदल दिया। शिक्षकों को स्कूल आना पड़ा, साथ में छात्रों को भी। वहीं ज्यादा ठंड पड़ने पर स्कूल बंद कर दिया जाता था लेकिन केके पाठक के एसीएस का पदभार संभालने के बाद तापमान गिरने पर भी यानी भीषण ठंड में स्कूल खोला गया. इस बात पर पटना डिस्टिक मजिस्ट्रेट के साथ लेटरबाजी भी हुई, जिसमें उन्होंने स्कूलों को बंद करने का निर्देश अपने स्तर से जारी किया। इसके बाद के के पाठक ने भी शिक्षा विभाग से लेटर जारी कर भीषण ठंड में भी स्कूल खोलने का निर्देश दिया।
अब इस मसले पर शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने निर्णय लेते हुए के के पाठक के फैसले को पलट दिया है उन्होंने कहा है कि अब भीषण ठंड पड़ने पर स्कूलों में छुट्टी दी जाएगी। तापमान में गिरावट होने पर जिले के दम अपने अनुसार फैसला लेने को स्वतंत्र होंगे। इतना ही नहीं स्कूलों में अब गर्मी की छुट्टी की तारीख का भी ऐलान जल्दी होगा।
शिक्षकों से एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि छुट्टीके दौरान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा होमवर्क और प्रोजेक्ट वर्क करने को दें. सिद्धार्थ ने विंटर वेकेशन का भी भरोसा शिक्षकों दिया है।