Gaya News : नववर्ष को लेकर देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हुआ बोधगया, महाबोधि मंदिर सहित कई जगहों पर उमड़ी भीड़
Gaya News : पुराने वर्ष की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए बोधगया में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. इससे बोधगया पूरी तरह गुलज़ार हो गया है....पढ़िए आगे
GAYA : नववर्ष के आगमन में अभी मात्र तीन दिन का समय बचा है,लेकिन अभी से ही पर्यटक बोधगया में आना शुरू कर दिए है। शहरवासी न्यू ईयर को कुछ खास बनाने के उद्देश्य से तैयारी में जुट गए है। बोधगया के प्रमुख पर्यटक स्थल पर लोगो का आना शुरू हो गया है। महाबोधी मन्दिर,80 फुट बुद्ध प्रतिमा,माया सरोवर,जय प्रकाश उद्यान,समेत शहर के कई ऐसे जगह है जहां लोग अपने परिवार के साथ या प्रेमी जोड़े काफी संख्या में आने लगे है।
विश्व विख्यात बोधगया में दिसंबर माह से ही लोगों का भीड़ लगना शुरू हो जाता है। बोधगया में एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थल है। बोधगया में सबसे अधिक प्रेमी जोड़े जय प्रकाश उद्यान में आते है। इसके अलावा स्कूल के छात्र छात्राएं पिकनिक मनाने के उद्देश्य से भी आते है। महाबोधी मन्दिर के साथ साथ आज 80 फुट बुद्ध प्रतिमा के परिसर में भी देशी पर्यटक की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी रही।
हालांकि पिछले वर्ष कि तुलना में इस वर्ष ठंड का प्रभाव काफी कम है। लोग स्वेटर का इस्तेमाल सिर्फ शौक के लिए कर रहे है,रविवार से लेकर बुधवार तक बोधगया में काफी चहल पहल दिखने वाली है,शहर कि साफ सफाई भी समय समय पर की जा रही है।बोधगया में आज पर्यटकों की इतनी भीड़ दिखी कि वाहन पार्क करने की जगह कम पड़ गई, यातायात पुलिस भी पूरे दिन डटे रहे।
गया से संतोष की रिपोर्ट