Chhath Mahaparv 2024 : छठ में गंगाजल का है विशेष महत्व, कटिहार के घाटों व्रतियों की भारी भीड़

कटिहार के मनिहारी गंगा उत्तरायण गंगा है,इस लिये यहां के गंगाजल और गंगा मिट्टी का विशेष महत्व है,महापर्व में विशेष खरना पूजन के दौरान महाभोग के खीर बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हा का इस्तेमाल किया जाता है

कटिहार के घाटों व्रतियों की भारी भीड़
छठ में गंगाजल का है विशेष महत्व- फोटो : Reporter

Chhath Mahaparv 2024 :  लोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ आज से शुरू हो गया है. चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन नहाए खाय के मौके पर कटिहार के विभिन्न ने छठ घाटों पर गंगा नदी किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और गंगा स्नान किया. 

लोक आस्था के महापर्व छठ में गंगाजल और गंगा मिट्टी का खास महत्व है, ऐसे में लोग गंगा स्नान के बाद महापर्व के लिए गंगा घाट से गंगाजल और गंगा मिट्टी लेकर जाते हैं.

 कटिहार के मनिहारी गंगा उत्तरायण गंगा है,इस लिये यहां के गंगाजल और गंगा मिट्टी का विशेष महत्व है,महापर्व में विशेष खरना पूजन के दौरान महाभोग के खीर बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हा का इस्तेमाल किया जाता है और इस चूल्हा मे नये मिट्टी चढ़ाने के लिए गंगा मिट्टी का खास महत्व है.

इस लिए स्थानीय नविक बीच गंगा से मिट्टी लाकर नाव में रखकर मामूली रुपया लेकर यह गंगा मिट्टी लोगो को उपलब्ध करवाते हैं.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks