Chhath Puja: महापौर ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा, घाटों का किया निरीक्षण

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान व्रतियों और श्रद्दालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. छठ पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके इसे लेकर कटिहार नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल ने विशेष निर्देश दिए.

महापौर ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा
महापौर ने लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा- फोटो : Reporter

Chhath Puja: महापर्व छठ को लेकर कटिहार में अभी से ही तैयारी जोरो पर दिख रही है, खासकर घाटों की साफ सफाई एंव अन्य व्यवस्था को लेकर नगर प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रहे हैं.

इसी के तहत कटिहार नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल नगर निगम के तमाम पदाधिकारी के साथ शहर के महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण कर रहे है,महापौर ने बताया कि आस्था और उमंग के महापर्व को लेकर कटिहार नगर निगम की तरफ से तमाम व्यवस्था की जाएगी, जिसको लेकर शहर से जुड़े घाटों की हालात का उन्होंने खुद से निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिया।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks