Maharashtra New CM: सीएम नीतीश जाएंगे महाराष्ट्र, नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा...
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में सीएम नीतीश शामिल होंगे। सीएम नीतीश कल महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे। महाराष्ट्र के नए सीएम के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी और एनडीए के सभी सीएम हिस्सा लेंगे।
Maharashtra New CM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल मुंबई जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कल महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीएम नीतीश के महाराष्ट्र जा सकते हैं। दरअसल, आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो शोरो से जारी है। शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं।
सीएम नीतीश कल जाएंगे महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के लिए खींचातानी बनी हुई है। महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मुंबई पहुंच गए हैं जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह मुंबई पहुंच गई है। बुधवार की सुबह 10 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु हो गई है।
आज फाइनल हो सकता है सीएम का नाम
चर्चा है कि नेता चुने जाने के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री से पर्दा उठ सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री बीजेपी का बनेगा इसलिए रेस में अब भी देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं। बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद महायुति की बैठक होगी जिसमें नेता चुना जाएगा। फिर महायुति के नेता राजभवन जाएंगे, जहां राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्यपाल के सामने दावा पेश करने के बाद आजाद मैदान पर नई सरकार शपथ लेगी जिसकी तैयारियां जोरशोर से शुरू है। तैयारियों का मुआयना करने के लिए दिन भर बीजेपी नेताओं के आने-जाना लगा रहा है।
पीएम मोदी लेंगे हिस्सा
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेगें। जिसको देखते हुए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। पीएम मोदी के साथ साथ एनडीए के मुख्यमंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। ऐसे में खबर मिल रही है कि सीएम नीतीश कल मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। सीएम नीतीश कल महाराष्ट्र सरकार के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के नए सीएम कल शपथ ग्रहण करेंगे।