BIHAR NEWS - सासंद, विधायक, विधानपार्षद की योजनाओं के संचालन के लिये जमीन की मांग को दें प्राथमिकता, डीएम ने बैठक में दिया आदेश

BIHAR NEWS - सासंद, विधायक, विधानपार्षद की योजनाओं के संचालन के लिये जमीन की मांग को दें प्राथमिकता, डीएम ने बैठक में दिया आदेश

GAYA -  ज़िला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एव अंचलाधिकारी के साथ राजस्व विभाग की मासिक बैठक की गई।     डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित देते हुए कहा कि  सासंद, विधायक, विधानपार्षद की योजनाओं के संचालन के लिये अगर जमीन की मांग की जाती है, तो प्राथमिकता के आधार पर जमीन का चयन करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करें एवं उन्हें संसूचित भी करें।

हर शनिवार को भूमि विवाद संबंधित बैठक थाना में आयोजित रहती है उसे पूरी गंभीरता से समस्या को सुने एवं उसका त्वरित निष्पादन करें साथ ही साथ हर हाल में थानावर मामलों को विभागीय पोर्टल पर अपलोड भी करें साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि आने वाले संबंधित मामला जो सुने गए हैं, उसे हर हाल में अंतिम अंजाम तक पहुंचाते हुए समाप्त करवाए।

जल जीवन हरियाली पर दिया जोर

    राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली योजना है विशेष कर गया जिले के लिए अत्यंत लाभकारी योजना भी है विदित हो कि गया जिला का सिंचाई साधन पूरी तरह आहर पोखर पर निर्भर है। विभिन्न स्रोतों से जनता दरबार के माध्यम से तथा अन्य स्तरों से सरकारी जल स्रोत के अतिक्रमण होने की लगातार सूचना प्राप्त होते रहती है। सभी अंचल अधिकारी सिंचाई के साधन को ध्यान में रखते हुए तथा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत भी आहार पोखर की अतिक्रमण को तेजी से हटवाए ताकि लोगों को खेती करने के लिए पानी मिल सके। सभी अंचल अधिकारी रुचि लेकर अपने क्षेत्र के आहर पोखर की जमीनों की मापी करावे।

जमीन अधिग्रहण की समस्याओं को दूर करें

    उन्होंने कहा कि गया जिले में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है विशेष कर akic योजना, भारतमाला परियोजना, अमृतसर कोलकाता परियोजना, बड़े-बड़े रेलवे के परियोजना इत्यादि जिले में चल रहे हैं। इन सभी परियोजनाओं में जमीन संबंधित छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न बड़े परियोजनाओं के सही ढंग से संचालन के लिए समय-समय पर साइट विजिट करते रहे आमजनों की जो भी समस्याएं सामने आती है उन्हें सच में निष्पादन करें ताकि परियोजना का कार्य भी समय पर चला रहे और पूरा हो सके।

   उन्होंने कहा कि जनता दरबार में ज्यादातर समस्याएं नाली-गली की प्राप्त हो रही है इसके अलावा सामूहिक रूप से ग्रामीणों का आवेदन नाली गिरने संबंधित विवाद के प्राप्त हो रहे हैं सभी अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से नाली गली मामले में जाकर विजिट करें एवं विवादों को समाधान करावे।

   बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता उपस्थित थे।

Editor's Picks