कटिहार में 4 युवकों की डूबने से हुई मौत, परिजनों से मिलने पहुंची मंत्री लेसी सिंह, दिया 4-4 लाख का चेक
KATIHAR : रविवार को कटिहार जिला के समेली प्रखंड अन्तर्गत मौलानगर ग्राम में एक साथ पानी में डूबे चार युवकों हिमांशु कुमार, अभिजित कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार की आकस्मिक मौत की खबर सुन आज बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने मृतक के ग्राम जाकर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृत आत्मा की श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया। इस दौरान मंत्री लेसी सिंह के साथ स्थानीय विधायक विजय सिंह निषाद, जदयू कटिहार के जिलाध्यक्ष सूरज राय समेत पार्टी के अन्य साथी भी साथ मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा अनुरूप राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रति परिवार को चार - चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान का चेक पीड़ित परिवार को सौंपी। साथ ही प्रत्येक परिवार को पार्टी की ओर से भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी मर्माहत हैं। इस दुःख की घड़ी में उनकी भावना परिवार और परिजनों के साथ है। मैं खुद इस पीड़ादायक घटना सुनकर व्यथित हो गयी।
उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे जिंदगी के हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेंगी। पूरे जनतादल यूनाइटेड परिवार की सहानुभूति मृतक के परिवार के साथ है। मंत्री लेसी सिंह भावुक हो गयी। मंत्री श्रीमती सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।