Bihar News: कटिहार पुलिस ने दबोचा 'रंगदारी गैंग'के 7 सदस्य , चावल मिलर समेत कई व्यापारियों से वसूली का चल रहा था खेल

कटिहार पुलिस ने "गैंग्स ऑफ़ रंगदार" के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो चावल मिलर से 50 लाख और व्यापारियों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। 18 दिसंबर को सालमारी थाना क्षेत्र से संबंधित इस मामले में पुलिस ने शंकर यादव गिरोह के सात को पकड़ा है।

Bihar News
'रंगदारी गैंग' के सात सदस्य गिरफ्तार - फोटो : reporter

Bihar News: कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 'रंगदारी गैंग' के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चावल मिलर सहित कई व्यापारियों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था।पुलिस ने सालमारी थाना क्षेत्र से शंकर यादव गिरोह के मुकेश सिंह, सोनेलाल साहनी, गुड्डू सिंह, राहुल सिंह, संतोष चौधरी, चुन्ना कुमार और दिलखुश कुमार को काले नकाब और हथकड़ी में जकड़कर गिरफ्तार किया है। इनमें से कई के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से कटिहार में सक्रिय था और व्यापारियों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूल रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी सदस्य गिरोह के लिए काम करते थे और मास्टरमाइंड शंकर यादव के निर्देश पर ही वारदात को अंजाम देते थे।एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि शंकर यादव फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि शंकर यादव के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से दो लग्जरी कार, एक लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की जांच में जुटी हुई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks