Kedarnath Temple: केदारनाथ धाम में दीपावली पर श्रद्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़, दर्शन करने पहुंचे सीएम धामी , पुलिस ने श्रद्धालुओं को घंटों रोके रखा

केदारनाथ धाम में दीपावली पर श्रद्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ी , उत्तराखंड के सीएम धामी दर्शन करने पहुंचे, इस दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं को घंटों रोके रखा.

श्रद्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़
श्रद्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़- फोटो : कौशलेंद्र प्रियदर्शी

Kedarnath Temple: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धमी ने बाबा केदारनाथ के दर्शनकर विशेष पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया . इस दौरान श्रद्धालुओं को घंटों से पुलिस ने रोक रखा है. श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे. उन्हें घंटो प्रतिक्षा करनी पड़ी. 

दीपावली के पर्व पर बाबा केदार के दर्शनों को श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ा. कड़ाके की ठंड के बावजूद  श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंचे. इसी बीच सीएम धामी भी दर्शन के लिए पहुंचे. 

सीए के आगमन से घंटो पहले श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश से रोक दिया गया. दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ प्रतीक्षा करती रही.  इससे उन्हें खासी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी. 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धमी ने केदार धाम में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए. वहीं उनके आगमन से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. 

केदार धाम पहुंचे सीएम धामी ने  श्रद्धालुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

केदार धाम से कौशलेंद्र प्रियदर्शी की रिपोर्ट

Editor's Picks