Sharda Sinha Viral Video: ये चियां..निकाल न हमरा..निधन से ठीक पहले मैना से बात करते शारदा सिन्हा का वीडियो देख कलेजा फट जाएगा....बेटे ने शेयर किया वीडियो...
दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा की घटना हमें याद दिलाती है कि जीवन कितना अप्रत्याशित और प्रकृति से जुड़ा हुआ है। शारदा जी के इस वीडियो ने उनकी सरलता और आत्मीयता को दुनिया के सामने फिर से उजागर किया है।
Sharda Sinha Viral Video: दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के जीवन के अंतिम क्षणों में से एक मार्मिक दृश्य को प्रस्तुत करती है। 3 नवंबर को उनका पक्षी (मैना) से संवाद, उनके जीवन के अंतिम 54 घंटे पहले का है, जिसे उनके बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में शारदा जी की जीवंतता और उनकी सहज मानवीय संवेदनाएं स्पष्ट रूप से नजर आती हैं। उन्होंने मैना से संवाद करते हुए कहा, "निकालअ न हमरा....(निकालो न हमें)।" और साथ ही अपने बेटी वंदना से पूछा, "पूछो न वंदना क्यों आई है?" यह दर्शाता है कि प्रकृति से उनका कितना गहरा जुड़ाव था।
ये चियां..निकाल न हमरा..निधन से ठीक पहले मैना से बात करते शारदा सिन्हा का वीडियो देख कलेजा फट जाएगा....बेटे ने शेयर किया वीडियो...#ShardaSinha #AnshumanSinha #BiharKokila #RipShardaSinha pic.twitter.com/0tbcRRGRHX
— News4Nation (@news4nations) November 19, 2024
मृत्यु का कारण
5 नवंबर को दिल्ली AIIMS में शारदा सिन्हा का निधन हुआ। उनकी मौत ब्लड इंफेक्शन (सेप्टिसीमिया) के कारण हुई, जिससे उनका शरीर रिफ्रैक्टरी शॉक में चला गया। यह एक गंभीर संक्रमण था, जिसमें शरीर के खून में बैक्टीरिया का प्रभाव बढ़ जाता है।
अंतिम पल की संवेदनशीलता
अंशुमान ने वीडियो साझा करते हुए उनकी अंतिम मिमिक्री का जिक्र किया और लिखा कि उस समय हमें लग रहा था कि वह रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई। उनकी मौत के बाद कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वो हॉस्पिटल के अंदर ही गाना गाते हुए दिखाई दे रही थी. एक वीडियो में वो बेड पर लेट कर गा रही थी. वहीं दूसरे अन्य वीडियो में वो वार्ड रूम में ही बैठकर बेहद ही सुरीले आवाज में गाना गा रही थी. उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड की फिल्मों में भी गाना गया है.