MAHAKUMBH 2025 - प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद, न्योता लेकर पहुंचे सीएम योगी के मंत्री

MAHAKUMBH 2025 - महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण लेकर सीएम योगी के दो मंत्री आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी सहित लालू प्रसाद के परिवार को महाकुंभ में आने का न्योता दिया।

 MAHAKUMBH 2025 - प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद, न्योता लेकर पहुंचे सीएम योगी के मंत्री
महाकुंभ का लालू नीतीश को मिला निमंत्रण- फोटो : रंजन कुमार

PATNA - प्रयागराज महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए सीएम योगी पूरी मेहनत कर रहे हैं। वह खुद पूरी तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही महाकुंभ के लिए बड़ी हस्तियों को न्योता भेजने का काम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार के दो मंत्री आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार सहित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया है। 

महाकुंभ का न्योता देने लालू आवास पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह के साथ पहुंचे सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री राकेश सचान  ने बताया कि आज लालू जी ने हमें समय दिया। हमलोगों ने उन्हें महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। लालू जी ने भी इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए सपरिवार महाकुंभ में आने की बात कही है। 

इससे पहले आज महाकुंभ का निमंत्रण लेकर दोनों मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास भी पहुंचे। जहां सीएम योग का न्योता उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। साथ ही उन्हें महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए महाकुंभ में आने की बात कही है।  इस दौरान दोनों मंत्रियों ने , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के अन्य मंत्रियों को भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए न्योता दिया है

 बता दें प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। 26 फरवरी तक चलनेवाले महाकुंभ को अब तक का सबसे भव्य और आकर्षक बनाने की कोशिश की जा रही है। सीएम योगी ने सभी राज्यों के सीएम सहित राजनीति से जुड़े बड़ी हस्तियों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण भेजा है। 

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks