Motihari News : 'स्मार्ट' से 'डिजिटल' पुलिसिंग की ओर बढ़ी मोतिहारी पुलिस, एसपी स्वर्ण प्रभात ने की ”मोतिहारी पुलिस” एप की शुरुआत, जानिए क्या मिलेगी सुविधाएं
Motihari News : मोतिहारी पुलिस की ओर से आज ”मोतिहारी पुलिस” एप की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से अब जिले के लोग कई तरह की सुविधाएं एक क्लिक पर ले सकते हैं....पढ़िए आगे
MOTIHARI : मोतिहारी में अब तक आपको मोबाइल, दूसरे दस्तावेज और कई जरुरी कागजातों के गुम होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने का चक्कर लगाना पड़ता था। कई बार तो इसके लिए भी आपको ऑफिस से छुट्टी भी लेनी पड़ती थी। लेकिन, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अब इस पूरी प्रक्रिया का आसान बना दिया है। अब आप सभी को अनावश्यक रुप से थाने का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और महज एक क्लिक पर अपनी शिकायत को नजदीकी थाने में दर्ज करवा पायेंगे। एसपी की इस पहल से मोतिहारी के लगभग 80 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। जिसमें स्मार्ट पुलिसिंग से डिजिटल पुलिसिंग की ओर बढ़ रहा है।
वही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने ”मोतिहारी पुलिस” एप में फीचर बढ़ाते हुए नयी सुविधाओं की जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस की कोशिश इस पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने की है, और इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सनहा दर्ज करवाने की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसके बाद आप अपना मोबाइल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और दूसरे सभी दस्तवाजे गुम होने की शिकायत को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज करवा सकेंगे। साथ ही मकान या दुूकानों में रहनेवाले किरायेदार, या कर्मी के बारे में भी ऑनलाइन वेरिफिकेशन करा सकते हैं। आपके यहां काम करनेवाला या किरायेदार के रूप में रहनेवाला व्यक्ति का अपराधिक इतिहास क्या है, इसके बारे में एप पर सूचना देकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
वही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मोतिहारी पुलिस एप में नए फीचर्स जोड़े हैं, जो इसे और अधिक उपयोगी और प्रभावी बनाते हैं। इस एप के माध्यम से लोग अब मोबाइल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों के गुम होने की शिकायत डिजिटल रूप से दर्ज कर सकते हैं। इस पहल से लोगों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि थाने में जाने और शिकायत दर्ज करवाने में होने वाली परेशानी से भी राहत मिलेगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस पहल को "स्मार्ट पुलिसिंग" से "डिजिटल पुलिसिंग" की ओर एक बड़ा कदम बताया।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट