MUNGER NEWS : मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान बच्ची से समेत 3 लोग डूबे, दो का शव बरामद, करंट की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत
MUNGER NEWS : छठ पूजा के दौरान जिले में अलग अलग क्षेत्रों में 3 लोग डूब गए. जिसमें दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीँ करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी है...पढ़िए आगे
MUNGER : मुंगेर में आज विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 11 वर्षीय बच्ची सहित तीन बच्चे डूब गए। जिसमें दो के शव को बरामद किया गया है। वहीँ एक की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सफियासराय थाना क्षेत्र के काली स्थान हेरूदियरा डकरा घाट पर छठ पूजा मनाने गए 21 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता संजय कुमार यादव आदमपुर निवासी छठ पूजा संपन्न होने के बाद गंगा में दोस्तों के साथ स्नान कर रहा था।
इसी क्रम में वह डूब गया, जिसका कोई आता पता नहीं चला। इधर घंटे बीत जाने के बाद गंगा से अभिषेक के शव का कोई पता नहीं चलने पर आक्रोशित लोगों ने हेरूदियरा डकरा दुर्गा स्थान समीप एनएच- 80 को जाम कर दिया। अभिषेक के मौत का कारण लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही बताया है। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सफियासराय, कासिम बाजार एवं हेमजापुर थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर एक घंटे बाद जाम को हटाया। वहीं दूसरी ओर असरगंज थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ी के पास नहर में हो रहे छठ पूजा के दौरान अपने नानी घर आई 10 वर्षीय बच्ची शीतल कुमारी की मौत डूबने से ही गई। जिसके शव को बरामद कर लिया गया। जबकि तारापुर थाना क्षेत्र के टहुआ पोखर देवगांव बिहमा में 20 वर्षीय सन्नी कुमार पिता गुलशन कुमार आज वह सबसे पहले छठ घाट पर पहुंच गया और स्नान करने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई। कोई आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी। जिसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। चार घंटा के बाद शव को बरामद किया गया।
वहीँ मुंगेर में वासुदेवपुर थानान्तर्गत चंडीस्थान टीकारामपुर में छठ पूजा का पंडाल खोलने के दौरान 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर दो नंबर गुमटी बेलदार टोली निवासी 16 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद साथ काम कर रहे मजदूर युवक का शव सदर अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कोतवाली थाना की पुलिस द्वारा परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए वासुदेवपुर थाना को भेज दिया है।
मृतक के दादा योगेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि पड़ोस का पंडाल निर्माता मां जगदम्बा टेन्ट हाउस का प्रोपराइटर रौशन कुमार बिन्द उसके नाबालिग पुत्र को जबरन काम कराने साथ ले गया। जबकि अभिषेक की मां संजू देवी ने पंडाल निर्माता को उसके पुत्र को काम पर ले जाने से मना किया था। बावजूद रौशन बिन्द अपने साथ उसके पुत्र को काम पर टीकारामपुर ले गया। जहां छठ पूजा का पंडाल खोलने के दौरान 11 हजार की चपेट में अभिषेक आ गया। घटना के बाद साथ काम कर रहे अन्य मजदूर अभिषेक को सदर अस्पताल लाए और अस्पताल में छोड़ कर सभी भाग गए। सूचना मिलने पर वे लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज कर वासुदेवपुर थाना को भेजा गया है। फर्द बयान के आधार पर वासुदेवपुर थाना कार्रवाई करेगी।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट