MUNGER NEWS - बिजली बिल कानून 2023 निरस्त करने की मांग को लेकर किसान-मजदूरों ने निकाला जुलूस, 60 वर्ष के लोगों को 10 हजार पेंशन की मांग
MUNGER - मुंगेर में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (एआईकेकेएमएस) के नेतृत्व में मुंगेर स्टेशन के समीप से एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों किसान मजदूर शामिल हुए।
जुलूस में शामिल किसान ,खेत मजदूर नारे लगा रहे थे बिजली बिल कानून 2023 निरस्त करो। गरीबों से पैसा चूसने वाली मशीन प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ। किसानों के लागत से फसल का डेढ गुना दाम, एमएसपी की गारंटी करनी होगी।खेत मजदूर को पूरे साल काम एवं पर्याप्त मजदूरी देनी होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों एवं मजदूरों को 10,000 मासिक पेंशन देनी होगी। नौवागढी स्थित रायपोखर एवं मैदान की अवैध तरीके से कराए गए जमाबंदी को रद्द करना होगा। सरकारी राय पोखर मैदान का जमाबंदी रद्द कर तालाब की खुदाई, वृक्षारोपण, खेल मैदान का जीर्णोद्धार, करना होगा ।
अवैध तरीके से सरकारी जमीन का रसीद काटने वाले, एवं कटाने वाले अफसर को शख्त से सख्त सजा देनी होगी। भू-माफिया, नेता, अफसर गठजोड़ मुर्दाबाद। संग्रामपुर अंचल कार्यालय में चल रहे लूट की जांच कर अति शीघ्र कार्रवाई करनी होगी। टेटिया बंबर संग्रामपुर धरहरा प्रखंड अंतर्गत गरीब महा दलित बस्तियों में 5 डिसमिल जमीन का बंदोबस्त कर घर बनवाना होगा।
धरहरा प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर मुसहरी में पीने के पानी की व्यवस्था करनी होगी। सदर प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर गांव में आने-जाने के लिए सड़क बनाना होगा। जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गई।
सभा के बाद ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन का एक शिष्ट मंडल मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से मुलाकात किया और अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।
REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN