Munger News : मुंगेर एसपी कई हथियारों से लक्ष्य पर साधा निशाना, निशानेबाजी देख हैरान रह गए लोग
Munger News : मुंगेर एसपी ने आज शूटिंग रेंज पर जाकर निशाना साधा. साथ ही वहां मौजूद शूटरों से बात की और उनके द्वारा स्टेट और नेशनल में जीते मॉडलों और तैयारी को ले जानकारी ले।
MUNGER : मुंगेर में डीजे कॉलेज स्थित मुंगेर राइफल एसोसिएशन के शूटिंग रेंज पर नेशनल शूटिंग की तैयारी कर रहे शूटरों के हौसला अफजाई के लिए मुंगेर पुलिस कप्तान एसपी सैयद इमरान मसूद पहुंचे, जो मुंगेर राइफल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भी है।
शूटिंग रेंज पर पहुंच मुंगेर एसपी ने सबसे पहले वहां मौजूद शूटरों से बात की और उनके द्वारा स्टेट और नेशनल में जीते मॉडलों और तैयारी को ले बात की। साथ ही शूटरों को कुछ टिप्स भी दिए। इस दौरान SP ने पहले प्रशिक्षण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीँ कई बिंदुओं पर एसोशिएशन को अपनी राय भी दी ।
इतना ही नहीं एसपी ने कई प्रकार के हथियारों को खुद भी चलाया। इन हथियारों में पिस्टल , राइफल , पैंपेक्शन , .22 , ओपन साइट राइफल, बिग बोर ओपन साइट, पिस्टल शामिल थे। सधे हुए निशानेबाज की तरह टारगेट को भेदा भी। जिससे वहां मौजूद अन्य शूटर भी काफी प्रभावित हुए। यह पहली बार था कि कोई एसपी मुंगेर शूटिंग रेंज पहुंच वहां कई प्रकार के हथियार चला मुंगेर रायफल एसोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट