बोधगया में कश्मीरी समेत नेपाली और भूटानी दुकानदारों चिह्नित करने का आदेश, मॉनेस्ट्री के नाम पर चल रहे होटल, होगी करवाई
बोधगया नोडवन के पास मटन और चिकन दुकान को ढक कर रखने का आदेश दिया गया है। एसडीओ ने कहा कि बोधगया में बौद्ध मठ के आड़ में होटल की धंधा किया जा रहा है।
Bodh Gaya News: बोधगया में कश्मीरी फुटपाथी दुकानदारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। SDM के नेतृत्व में हुए बैठक में कई फैसले लिए गए, जिसमें बोधगया में रहने वाले फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र देखकर उनकी विशेष जानकारी प्राप्त करने की आदेश दिया गया है। इसके अलावा पच्छटी पुल के पास आए दिन सड़क जाम की समस्या बढ़ते जा रही है।इसे देखते हुए एसडीओ कीशलय श्रीवास्तव ने नगर परिषद बोधगया सभागार में बैठक किया गया। उक्त बैठक में बोधगया होटल संघ,स्थानीय जनप्रतिनिधि,अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सबसे पहले होटल संघ के लोगो को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने होटल का सी फॉर्म भरकर नप कार्यालय में अतिशीघ्र जमा करें।साथ ही होटल में ठहरने वाले विदेशियों का भी डिटेल्स जमा करने की आदेश दिया है।
इसके अलावा बोधगया नोडवन के पास मटन और चिकन दुकान को ढक कर रखने का आदेश दिया गया है। एसडीओ ने कहा कि बोधगया में बौद्ध मठ के आड़ में होटल की धंधा किया जा रहा है। ऐसे मॉनेस्ट्री वाले को चिन्हित करें उचित करवाई होगी।इसके अलावा भूटानी नेपाली और तिब्बत के लोग जो बोधगया में आकर फुटपाथी दुकान चला रहे है। उन्हें भी चिन्हित कर पहचान करें और उनका पहचान पत्र की एक छायाप्रति नप कार्यालय में रखें। साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने की आदेश दिया है। इस बैठक में उपस्थित नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी बिंदुओं पर अम्ल करते हुए कहा कि इन सभी कार्य को अति शीघ्र की शुरू कर दिया जाएगा।
फुटपाथी दुकानदारों को दुकान हटाने की चेतावनी
एसडीओ ने सभी फुटपाथी दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर दुकान हटाने की चेतावनी दिया है। बोधगया मायासरोवर के पास बहुत से फुटपाथी दुकान दोनों तरफ की सड़क को अतिक्रमण किया है। उन्हें जल्द खाली करवाने का आदेश दिया है। वार्ड पार्षद को ये आदेश दिया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र के होटल और मॉनेस्ट्री को चिन्हित करें। इस बैठक में सभापति ललिता देवी, डीटीओ राजेश कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद,थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य मेगझर सिंह,होटल आंचल रणविजय सिंह, शंकर यादव और मधु यादव मौजूद थे।
(गया ये संतोष कुमार की रिपोर्ट)